देवरिया न्यूज़

चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी की पहनी ये जैकेट, दूर कर सकती है प्लास्टिक की समस्या, जानिए क्या है इसकी खासियत

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाज से लोगों का ध्यान खींचते हैं। खासकर अपने पहनावे को लेकर वो हमेशा सजग रहते हैं, कोशिश करते हैं कि जिस क्षेत्र में जा रहे हैं वहां से जुड़े परिधानों को पहनें। एक बार फिर वो अपनी जैकेट को लेकर चर्चा में हैं। आइए जानते हैं संसद में पहनी गई उनकी जैकेट चर्चा में क्यों है।


रिसायकल प्लास्टिक से बना था जैकेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान जो आसमानी रंग का जैकेट पहनी वह दिखने में तो उनके बाकी जैकेट की तरह ही दिखाई दे रही थी लेकिन उसमें कुछ खास बात थी जो उसे दूसरे कपड़ों से अलग बनाती है। पीएम मोदी की वह जैकेट पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को रिसायकल करके बनाई गई थी। बिल्कुल सामान्य से लगने वाले जैकेट की इसी खासियत ने उसे चर्चा का विषय बना दिया है।


IOCL ने भेंट की थी जैकेट
प्रधानमंत्री को ये खास जैकेट को इंडियन ऑयल ने भेंट की थी। प्रधानमंत्री बेंगलुरू में इंडिया एनर्जी वीक के शुभारंभ के लिए पहुंचे हुए थे। उसी कार्यक्रम में आईओसीएल ने उन्हें बोतलों से रिसायकल कर बनाई गई ये जैकेट भेंट की थी।


सशस्त्र बलों के लिए भी बनेगी वर्दी
IOCL हर साल करीब 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने की तैयारी में है। सबसे खास बात यह है कि इन्हीं रिसायकल बोतलों से ही देश के सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी तैयार की जाएगी। एक जैकेट बनाने में करीब 15 बोतलों को रिसायकल करना होता है, वहीं टी शर्ट के लिए 5 से 6, शर्ट बनाने के लिए 10 और पैंट बनाने के लिए 20 बॉटल्स को रिसायकल करना होता है। इसकी एक और खासियत है कि इन जैकेट्स रंग करने के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है। इन्हें बिना पानी के ही रंगा जा सकता है।


यूज्ड प्लास्टिक का बेहतरीन विकल्प
देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में पानी की और दूसरी प्लास्टिक बोतलें उपयोग की जाती हैं और उन्हें फेंक दिया जाता है। ये बोतलें बायो डिग्रेडेबल नहीं होती ना ही इन्हें जलाकर खत्म किया जा सकता। ऐसे में बोतलों को रिसायकल कर उससे कपड़े बनाने का विकल्प प्लास्टिक स्क्रैप की समस्या को क्रांतिकारी रूप से सुलझा देगा। पर्यावरण संरक्षण की ओर भी यह एक सराहनीय पहल होगी साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *