देवरिया। सिद्धार्थ और कियारा के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और दोनों ने फाइनली 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल अंदाज में शादी कर ली। 5 दिन चले शादी के अलग-अलग फंक्शन्स में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया और न्यू कपल को अपनी बेस्ट विशेष दी। दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशस साइट्स पर साझा की हैं।
कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
सिद्धार्थ और कियारा के चाहने वालों को उनकी शादी के बाद शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था। शादी में टाइट सिक्योरिटी और फोन से तस्वीरें खींचने की मनाही के चलते शादी के किसी भी फंक्शन की तस्वीरें लीक नहीं हुई थीं। कपल ने शादी के बाद खुद शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है, आगे के लिए हम आपकी शुभकामनाएं चाहते हैं’। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की लगातार बधाइयां आ रही हैं।

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया वेडिंग ड्रेस
सिद्धार्थ और कियारा के लिए वेडिंग ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार की थी। कियारा ने कस्टम एम्ब्रॉयडरी वाला रोज पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। उनके लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई की गई थी जो सिड-कियारा की लव स्टोरी से इंस्पायर्ड थी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोने की तार से कढ़ाई की हुई गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी। कपल के वेडिंग ड्रेस की डीटेल्स कुद मनीष मल्होत्रा ने एक सोशल साइट पर साझा की है।

इस फिल्म के दौरान बढ़ीं नजदीकियां
सिद्धार्थ और कियारा की नजदीकियां फिल्म शेरशाह की शूटिंग पर हुई थी। फिल्म के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई। फिल्म के बाद भी सिद्धार्थ और कियारा पार्टियों में साथ में स्पॉट हुए लेकिन कभी अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बात नहीं की। रील और रियल लाइफ में भी लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद थी।

जूही चावला ने शेयर की नाश्ते की फोटो
सिड-कियारा की शादी में पहुंचीं जूही चावला ने शादी में मिले नाश्ते की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें पारठे के साथ दही और अचार परोसा गया था। नाश्ते को पीतल की थाली में और दही मिट्टी की कटोरी में परोसी गई थी। इस देसी अंदाज पर जूही चावला खुश नजर आ रही थीं।

9 फरवरी को दिल्ली में, 12 को मुंबई में रिसेप्शन
बुधवार को सिद्धार्थ-कियारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 9 फरवरी को दिल्ली में एक रिसेप्शन रखा गया है, जिसके बाद 10 को कपल मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा। 12 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें फिल्मी जगत के तमाम सितारे नजर आएंगे।