देवरिया न्यूज़

: :

ट्रेन में ही मिलेगी व्रत की थाली, देश के इन स्टेशन्स पर सुविधा उपलब्ध, यहां जानिए मेन्यू और कीमत

देवरिया: नवरात्रि के अवसर पर भारतीय रेलवे ने माता के भक्तों को उपहार दिया है। अगर आप सफर में हैं और साथ में फलाहार नहीं है, तो चिंता मत कीजिए क्योंकि रेलवे ने आपके फलाहार का इंतजाम कर दिया है। रेलवे ने नवरात्रि में व्रत करने वालों के लिए ट्रेन में ही उपवास की थाली की व्यवस्था की है। नवरात्रि में बहुत से लोग नौ दिनों का व्रत करते हैं और कुछ लोग दो या तीन दिन। ऐसे में अगर उन्हें ट्रेन से सफर करना पड़ गया, तो खाने-पीने की दिक्कत हो जाती है। रेलवे की इस पहल
से अब व्रतियों को सफर के दौरान कोई समस्या नहीं होगी। व्रत की थाली में भी यात्रियों को ऑप्शन दिया गया है, यात्री अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अपनी व्रत की थाली चुन सकते हैं।

ई-कैटरिंग के जरिए पहुंचेगा फलाहार
रेलवे की फलाहारी थाली की सुविधा ई-कैटरिंग के माध्यम से मिलेगी। अपनी फलाहार की थाली ऑर्डर करने के लिए रेलवे ने 1323 नंबर जारी किया है। ये नंबर डायल कर आप अपना पसंदीदा व्रत की थाली ऑर्डर कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके आपको मेन्यू में से अपने पसंद की डिश और कोच नंबर के साथ सीट नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। स्टेशन आते ही आपकी सीट पर आपको अपनी थाली मिल जाएगी। ये थाली IRCTC के रेस्टोरेंट से आएगी, जिसमें लहसुन और प्याज का
उपयोग नहीं किया गया होगा और सेंधा नमक ही डाला गया होगा।

पूरे देश में 78 स्टेशनों पर है ये सुविधा
IRCTC ने देश में कुल 78 स्टेशनों पर नवरात्रि की स्पेशल थाली को उपलब्ध कराया है। जिसमें अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, वडोदरा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, कोयंबटूर, मुंबई, थाने, कल्याण, ग्वालियर, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, चेन्नई, सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, चेंन्नई एगमोर, नागपुर, पटना पुणे, बेंगलुर सिटी, सिकंदराबाद, सूरत, सोलापुर, त्रिसुर, तिरुपति, तिरुअनंतपुरम, अंबाला कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, यशवंतपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, औरंगाबाद, अलवर, बरेली, बेलगांव बेंगलुरू कैंट बड़ोदरा, राणसी बसई रोड, बोरीलली, वियजयवाड़ा, कानपुर सेंट्रल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा दावणगेरे , फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, हिसार, जोधपुर, केनगिरी, कृष्णारापुरम, लखनऊ, मडगांव, बेंगलुरू , सेंट्रल, मदुरई, मैसूर, नेल्लोर, जिनामुद्दीन, पलक्कड़,पनवेल, कोल्लम, राजेंद्र नगर, रानी कमलापति, रांची, रोहतक, सालेम, सियालदाह, तमबरम, तिरुनेलवेली , कृष्णा पल्ली, तिरुपुर, हुबली और उदयपुर सिटी स्टेशन शामिल हैं।


क्या होगा मेन्यू और क्या होगी कीमत
फलाहारी थाली में आलू की सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, फलाहारी
नमकीन, दही, सिंघाड़े के आटे की पूरी और मिठाई रहेगी। इसके साथ कई
प्रकार फलाहार पकवानों को भी मेन्यू में शामिल किया गया है जो इस
प्रकार हैं।

  • साबूदाना खिचड़ी और दही- 229 रुपए
  • साबूदाना पराठा और दही- 229 रुपए
  • साबूदाना टिक्की 4 पीस और दही- 209 रुपए
  • सिंघाड़ा आलू पराठा तीन पीस- 199 रुपए
  • मखमली पनीर और साबूदाना खिचड़ी- 279 रुपए
  • मलाई कोफ्ता और साबूदाना खिचड़ी-289 रुपए
  • मखमली पनीर और साबूदाना पराठा- 299 रुपए
  • मखमली पनीर और साबूदाना पराठा- 299 रुपए
  • मलाई कोफ्ता करी और साबूदाना पराठा- 309 रुपए
  • मलाई कोफ्ता करी और सिंघाड़े आटे का पराठा- 289 रुपए
  • आलू चाप 5 पीस, इमली चटनी, दही- 229 रुपए
  • सीताफल खीर सौ ग्राम- 99 रुपए
  • सीताफल खीर 500 ग्राम- 459 रुपए
  • पनीर मखमली 500 ग्राम-399 रुपए
  • मलाई कोफ्ता करी 500 ग्राम-459 रुपए

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *