देवरिया न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने वनडे कप्तान, हार्दिक बाहर

देवरिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। चयनकर्ताओं ने इस बार कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें सबसे बड़ा फैसला वनडे टीम की कप्तानी को लेकर लिया गया है।

शुभमन गिल को मिली वनडे की कप्तानी

रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वनडे टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को मौका दिया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ध्रुव जुरैल निभाएंगे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हार्दिक पांड्या दोनों फॉर्मेट से बाहर

हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस हैरान हैं। उन्हें न वनडे और न ही टी20 टीम में जगह दी गई है। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक चोटिल हो गए थे और उसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए उन्हें शामिल नहीं किया है।

भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर को होगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। बाकी मुकाबले 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाएंगे।

ये है भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत की टी20 टीम में ये शामिल

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *