देवरिया न्यूज़

Kantara Chapter-1: राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

देवरिया। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों हर जगह चर्चा का केंद्र बनी हुई है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन अभिनय के दम पर इस थ्रिलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज के पहले ही वीकेंड में फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर अपने लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

अब इस फिल्म के नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी। यह किसी भी फिल्म के लिए गर्व की बात है कि उसे देश के सर्वोच्च भवन में विशेष तौर पर दिखाया जाए। जानकारी के मुताबिक, यह स्क्रीनिंग 5 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस खास मौके पर फिल्म के लीड स्टार ऋषभ शेट्टी और एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत भी मौजूद रहेंगी।

कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड

फिल्म का यह सम्मान उस समय मिल रहा है जब यह पहले से ही फिल्म बड़ी सफलता हासिल कर चुकी है। 2 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हुई इस मूवी ने मात्र तीन दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग के बाद ऋषभ शेट्टी दिल्ली में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वह फिल्म की सफलता और दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बारे में विस्तार से बातचीत करेंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *