देवरिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस घरेलू कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, पैट कमिंस की मां बीमार है। इसके कारण उन्हें सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा। उनकी जगह अब स्टीव स्मिथ को तीसरे मैच के लिए कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले दूसरे टेस्ट में ही डेविड वॉर्नर के हेलमेट में बॉल लगी थी, जिसके बाद वो मैच से बाहर हो गए थे। डेविड वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। अब पैट कमिंस के भी ऑस्ट्रेलिया वापस चले जाने के कारण स्टीव स्मिथ को तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से रौंदा था। यह मुकाबला नागपुर में खेला गया था। उसके बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में आमने सामने होंगी। ये मुकाबला 1-5 मार्च के बीच खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट मैच 9-13 मार्च के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम
1 स्टीवन स्मिथ ( कप्तान ), 2 स्कॉट बोलैंड, 3 एलेक्स केरी ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) 4 कैमरन ग्रीन, ( ऑलराउंडर ) 5 पीटर हैंड्सकॉम्ब, 6 ट्रैविस हेड ( मध्य क्रम बल्लेबाज ) 7 उस्मान ख्वाजा ( ओपनर बल्लेबाज ) 8 मैथ्यू कुह्नमैन ( गेंदबाज ), 9 मार्नस लाबुशेन, 10 नाथन लियोन ( स्पिन गेंदबाज ), 11 लांस मॉरिस ( गेंदबाज ) 12 टॉड मर्फी ( स्पिन गेंदबाज ) 13 मैट रेनशॉ ( बल्लेबाज ) 14 मिचेल स्टार्क ( गेंदबाज )।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीता, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त