देवरिया। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइल मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला विया। अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से तजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा मरिजैन कप्प ने नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 जबकि लॉरेन बेल ने एक विकेट झटके।
साउथ अफ्रीका को मिले 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। डैनी व्याट ने 34, कप्तान हीदर नाइट ने 31 और सोफिया डंकले ने 28 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 4 और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नादिन डी क्लार्क को 1 विकेट मिला।
शानदार पारी खेलने के लिए तजमिन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा। जबकि एक बार की वर्ल्ड कप विजेता और 3 बार फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने हराकर पहली बार फाइल में जगह बनाया।
बता दें कि इंग्लैंड ने 2009 में अपनी ही सरजमीं पर आईसीसी का पहला महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद इंग्लैंड कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा इंग्लैंड 3 बार फाइनल में पहुंचकर हार चुका है और तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप पर कब्जा करने से रोका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 5 बार खिताबी जंग जीत चुका है। 2015-16 में वेस्टइंडीज भी एक बार वर्ल्ड कप जीत का स्वाद चख चुका है।
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन ठोके। 173 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रॉडिग्स ने 42 और हरमनप्रीत ने 52 रन बनाए।