देवरिया न्यूज़

: :

ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, दाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

देवरिया। गर्मी आते ही जो फल सबसे ज्यादा बाजार और घरों में दिखता है वो है आम। आपने आमकी बहुत सी किस्म के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम की एक किस्म लाखों में है। जी हां, सिलिगुड़ी में चल रहे मैंगो फेस्टिवल के सातवें संस्करण में ऐसे ही एक आम की किस्म भी शामिल की गई, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


2.75 लाख रुपए प्रति किलो की आम
मैंगो फेस्टिवल में प्रदर्शित इस आम का नाम ‘मियाजाकी’ है, जिसकी कीमत 2.75 रुपए प्रति किलो है। मुख्य रूप से जापान में उगाए जाने वाले इस आम का नाम भी जापान के एक शहर मियाजाकी के नाम पर रखा गया है। इस आम का रंग हरा या पीला नहीं होता बल्कि कीमत की ही तरह देखने में भी खास है यह आम। इसका रंग गहरे लाल से लेकर गहरे बैगनी रंग का होता है। एक आम की कीमत लगभग 350 ग्राम होती है। इसमें एंटिऑक्सिडेंट और फोलिक एसिड पाया जाता है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *