देवरिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 में लड़कियों बाजी मारी है। टॉप 10 में 8 लड़कियां हैं। आगरा की दिव्या सिकरवार ने परीक्षा में टॉप किया है। रिजल्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
टॉप टेन में 8 लड़कियां, 2 लड़के
UPPSC के नतीजों में इस बार लड़कियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। टॉप टेन लिस्ट में 8 लड़कियों और 2 लड़कों के नाम हैं। टॉप-10 में आए अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं-
क्रं. टॉप-10 में स्थान अभ्यर्थियों के नाम
1 पहला दिव्या सिकरवार
2 दूसरा प्रतीक्षा पांडेय
3 तीसरा नम्रता सिंह
4 चौथा आकांक्षा गुप्ता
5 पांचवां कुमार गौरव
6 छठा सल्तनत परवीन
7 सातवां मोनिशा बानो
8 आठवां प्राजक्ता त्रिपाठी
9 नौवां ऐश्वर्या दुबे
10 दसवां संदीप कुमार
सीएम योगी ने दी बेटियों को खास बधाई
नतीजों के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है- “UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है।”
राजधानी लखनऊ से सबसे ज्यादा सफल अभ्यर्थी
इस बार आयोग ने रिकॉर्ड 10 माह में ही नतीजे घोषित कर दिए। मुख्य परीक्षा में 1071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 364 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से 110 लड़कियां हैं। परिणाम में लखनऊ से सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, वहीं प्रयागराज से कुल 29 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है