देवरिया। हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सूबेदार एक शख्स को सीपीआर देती नजर आ रही हैं। वीडियो ग्वालियर का है, जिसमें राह चलते एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया, पास ही मौजूद महिला सूबेदार सोनम पाराशर ने बिना समय गंवाए शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। वीडियो के वायरल होते हर कोई सूबेदार सोनम पराशर की तारीफ कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर सोनम की तारीफ की है।
ग्वालियर के गोला का मंदिर चौक की घटना
यह घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर चौक की है, जहां सोमवार करीब 11 बजे 62 साल के रिटायर्ड अकाउंटेंट पैदल चलकर कहीं जा रहे थे। जब वो गोला का मंदिर चौक के करीब पहुंचे अचानक उन्हें हार्ट आया और वो सड़क पर ही गिर पड़े। सूबेदार सोनम पाराशर ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया और फिर पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। तुरंत इलाज मिल जाने से शख्स की जान बच गई।
एसएसपी ने की सम्मान की घोषणा
सूबेदार सोनम पराशर ने कहा कि उन्हे ट्रेनिंग के दौरान इस तरह की परिस्थितियों से निपटना भी सिखाया जाता है। वही सीख आज किसी की जान बचाने के काम आई। सूबेदार की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं सोनम के इस काम के लिए एसएसपी अमित सांघी ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर की तारीफ
सूबेदार सोनम पराशर के इस काम के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उनके काम की सराहना की और कहा- “आपके इस मानवीय पहल से व्यक्ति के अमूल्य जीवन की रक्षा के साथ-साथ बेटियों का मान बढ़ा है। आपकी इस पुण्य भावना के लिए आपको स्नेहिल आशीर्वाद”।
http://newsdeoria.com/what-is-brisk-walk-prevention-from-heart-attack/



