देवरिया न्यूज़

12 घंटे पहले रील अपलोड की फिर दुनिया को अलविदा कह गईं सोनाली फोगाट, हार्ट अटैक की चपेट में आ रही हैं हस्तियां

देवरिया: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोनाली फोगाट अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई हुई थीं। बीजीपे ने उन्हें हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से विधानसभा उम्मीदवार के लिए टिकट दिया था। हालांकि सोनाली के परिवार ने उनकी हत्या की साजिश का शक जताया है। उनकी बहन का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी का अंदेशा मां से जताया था।

अभी हाल ही में हुई सिद्धार्थ शुक्ला, इमारन खान और मलखान जैसे कई कलाकारों की कम उम्र में मौत के बाद सोनाली फोगाट के हार्ट अटैक से मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। सोनाली फोगाट सिर्फ बीजेपी नेता ही नहीं बल्कि टिकटॉक समेत कई सोशल साइट्स पर बहुत लोकप्रिय थीं। सोनाली बिग बॉस सीजन-14 का भी हिस्सा रह रह चुकी हैं, जहां उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत भी नाजुक बनी हुई है। लोग राजू श्रीवास्तव के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
https://newsdeoria.com/tips-for-healthy-heart/

सोनाली फोगाट का निजी जीवन
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 में फतेहाबाद में हुआ था। सोनाली ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी। उन्होने हिसार के दूरदर्शन केंद्र में एंकरिंग भी थी। सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की भी 2016 में मौत हो गई थी। संजय फोगाट की मौत भी रहस्यमयी तरीके से हुई थी। वो हरियाणा के एक फार्म हाउस में मृत हालत में पाए गए थे। सोनाली और संजय की एक बेटी यशोधरा फोगाट है।

मौत के 12 से 13 घंटे पहले ही अपलोड किया था वीडियो
सोनाली फोगाट की मौत की खबर आने से लगभग 12 घंटे पहले ही उनके इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो अपलोड हुआ था। लोग हैरान हैं कि जिसने हंसते-मुस्कुराते 12 घंटे पहले रील बनाई हो, वो अचानक कैसे चला गया।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी हालत गंभीर
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हे पिछले 13 दिनों से होश नहीं आया है। दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की 24 घंटे निगरानी में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक उन्हे सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच खबर आई थी कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि ऑक्सिजन के सपोर्ट से ब्रेन वापस काम करना शुरू कर सकता है। फिलहाल उन्हे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और किसी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

https://newsdeoria.com/international-yoga-day-2022-tips-for-yoga/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *