देवरिया न्यूज़

सावन का दूसरा सोमवार आज,भगवान शिव को चढ़ाएं ‘शिवा मुट्ठी’, सभी परेशानियां होंगी दूर

देवरिया : आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। इस दिन सोम प्रदोष व्रत के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि,अमृत सिद्धि और धुव्र योग भी बन रहा है। इससे यह सोमवार खास हो गया है। सावन सोमवार और सोम प्रदोष व्रत दोनों ही भगवान शिव जी को समर्पित होता है। दोनों व्रतों में भोलेनाथ की विधि –विधान से पूजा की जाती है। इससे भगवान बहुत जल्द प्रसन्न होकर भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं। इसके अलावा भगवान शिव को शिवा मुट्ठी चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शिवा मुट्ठी चढ़ाने से भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है।

भगवान शिव को पहले सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी, दूसरे सोमवार को सफेद तिल एक मुट्ठी, तीसरे सोमवार को खड़े मूंग एक मुट्ठी, चौथे सोमवार को जौ एक मुट्ठी और अगर 5 सोमवार हों तो पांचवे सोमवार को एक मुट्ठी सतुआ चढ़ाना चाहिए। अगर पांच सोमवार न हो तो आखिरी सोमवार को दो मुट्ठी भोग अर्पित करते हैं।

सावन के दूसरे सोमवार के दिन पूजा करने के लिए स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं और शुद्ध आसन पर बैठकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इसके बाद 108 बेलपत्र पर नाम लिखकर चढ़ाएं। उसके बाद पहले दूध अर्पित करें, फिर इत्र से भगवान को स्नान कराएं और गुलाल लगाएं। एक मुट्ठी सफेद तिल भगवान शिव को चढ़ाएं। इसके बाद गंगाजल से शिव जी का अभिषेक करें। शहद भी शिवलिंग पर अर्पित करें। फिर पीली धोती शिवलिंग पर चढ़ाएं और माता पार्वती को चुनरी चढ़ाएं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *