देवरिया: अभिनेत्री सारा अली खानने बुधवार को महाकाल के दर्शन किए। सारा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में भी शामिल हुईं। महाकाल मंदिर में पूजा करते हुए सारा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जल, दूध से महाकाल का अभिषेक करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले भी सारा ने उज्जैन में महाकाल की पूजा की है।
गुलाबी रंग की साड़ी में पहुंची थीं सारा
महाकाल मंदिर का नियम है कि भस्म आरती के समय महिलाएं साड़ी में ही शामिल हों। सारा ने भी नियम के अनुसार गुलाबी रंग की साड़ी पहनी। भस्मआरती के दौरान करीब 2 घंटे तक वह नंदीहॉल में ध्यान लगाकर बैठी रहीं। सारा ने भस्म आरती के बाद गर्भ गृह में जाकर पूजा भी की।
महाकाल में विश्वास रखती हैं सारा
सारा अली खान का बाबा महाकाल पर अटूट विश्वास है। उनका बार बार महाकाल आना इस बात को साबित करता है। अपनी हर महत्वपूर्ण फिल्म की रिलीज के पहले सारा महाकाल के दर्शन को जरूर आती हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों का भी कहना है कि सारा का बाबा महाकाल पर विश्वास ही है जो वो बार-बार बाबा के दरबार में आती हैं और हर बार पूरी तल्लीनता से पूजा अर्चना करती हैं।
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं सारा
आने वाले दिनों में सारा अली खान फिल्म ‘जरा बच के, जरा हट के’ में नजर आने वाली हैं और इन दिनों वो इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। शायद फिल्म की सफलता के लिए ही प्रार्थना करने वो महाकाल के दरबार में पहुंची थीं। इस फिल्म में सारा के अपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे। लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन में बनीं फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।



