देवरिया न्यूज़

: :

प्रणय राय और राधिका राय का NDTV को इस्तीफा, जानिए अडानी ग्रुप कैसे बन सकता है मालिक

देवरिया। लीडिंग नेशनल न्यूज चैनल्स में से एक एनडीटीवी के संस्थापक और मालिक प्रणय राय और उनकी पत्नी राधिका राय ने प्रमोटर कंपनी RRPRH के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया गया है, जब NDTV के अधिग्रहण क लिए अडानी समूह का ओपन ऑफर आया है। कंपनी में प्रणय राय की 15.94 फीसदी शेयर्स हैं जबकी राधिका राय के शेयर 16.32 फीसदी है।

अडाणी ग्रुप ने पहले ही शेयर खरीदने का ऑफर दिया था और अब प्रणय राय और राधिका राय के इस्तीफे के बाद अडाणी ग्रुप की NDTV को खरीदने की इच्छा पूरी होती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बोर्ड ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण का नाम ग्रुप ऑफ डायरेक्टर के लिए फाइनल किया है।

बुधवार को चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। रवीश चैनल के सबसे लोकप्रिय पत्रकार माने जाते है। पत्रकारिता उत्कृष्ठ कार्य और योगदान के उन्हे 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *