देवरिया न्यूज़

मोरबी हादसा: घायलों से मिले पीएम मोदी, घटनास्थल का जायजा लिया, अधिकारियों की ली क्लास

मोरबी हादसा: घायलों से मिले पीएम मोदी, घटनास्थल का जायजा लिया, अधिकारियों की ली क्लास
देवरिया। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पहुंचे। पीएम मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ हादसे वाली जगह का जायजा लिया। इसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल जा कर मुलाकात की। पीएम मोदी मृतकों के परिजनों से भी मिले। उन्होंने सोमवार को हादसे पर एक उच्च स्तरीय बैठक ली थी साथ ही राहत और बचाव कार्य की समीक्षा भी की थी।

बचाव कार्य में मदद करने वालों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने उन लोगों से भी मुलाकात की जिन्होंने रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही लोगों की मदद की। इन लोगों ने हादसे के तुरंत बाद अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगों की मदद की थी। इसके साथ ही पीएम ने रेस्क्यू टीम से भी बचाव कार्य और हादसे के बारे में जानकारी ली।

इधर पीएम के आने की सूचना पर अस्पताल की रंगाई
ऐसी भी तस्वीरें सामने आई कि पीएम के आने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मोरबी के सिविल अस्पताल की रंगाई-पुताई और बेड पर नए गद्दे लगाने का काम शुरू कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में रात भर बिना रुके रंगाई का काम चला। जिसे देखते हुए विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है। पार्टी ने ट्वीट कर तंज कसा है कि ‘मोरबी अस्पताल की रंगाई की जा रही है चमचमाते टाइल्स लगाए जा रहे हैं, जिससे पीएम की तस्वीर में कोई कमी ना आए’। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे अस्पताल प्रबंधन की घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुलने को लेकर की जा रही रंगाई-पुताई बता कर निशाना साधा है। आप ने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है।

गुजरात में 2 नवंबर को राजकीय शोक घोषित
मोरबी में हुए हादसे के चलते गुजरात में 2 नवंबर को राजकीय शोक की घोषणा की गई है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर इस बातकी जानकारी दी है। सरकारी भवनों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी प्रकार का समारोह या कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।


Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *