देवरिय। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी मुफ्ती पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने इस पर जवाब भी दिया है।

पुंछ के नवग्रह मंदिर का है वीडियो
दरअसल महबूबा मुफ्ती पुंछ की यात्रा पर थी। उसी दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नवग्रह मंदिर का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। यह मंदिर उनकी ही पार्टी के दिवंगत नेता यशपाल शर्मा के द्वारा बनवाया गया है। महबूबा मुफ्ती ने मंदिर परिसर में भ्रमण भी किया, इस दौरान मंदिर समिती की तरफ से भी महबूबा मुफ्ती को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।
मुस्लिम गुरुओं ने जताई आपत्ति
महबूबा मुफ्ती का शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा महबूबा का मुस्लिम होकर ऐसा करना गलत है। उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने आलोचना करते हुए कहा कि – “जो किया वो गलत है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए”।

महबूबा मुफ्ती ने दिया जवाब
शिवलिंग पर पानी डालने पर मुस्लिम धर्म गुरुओं के नाराजगी जताने पर महबूबा मुफ्ति ने जवाब दिया है। उन्होने कहा- “हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पुंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए”।



