देवरिया।भारत चौथी बार जूनियर एशिया कप विजेता है। भारत की जूनियर हॉकी पुरुष टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान करारी मात दी और चौथी बार चैंपियन बन गया है। ओमान के सलालाह में चल रहे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी।गोलकीपर शशिकुमार मोहिथ की शानदार गोलकीपिंग से भारत ने मैच में बढ़त बनाए रखी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारत ने चौथी बार हासिल की ट्रॉफी
भारत ने हॉकी के मेन्स जूनियर एशिया कप 2023 जीतकर सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले जूनियर हॉकी की टीम ने यह खिताब 2004, 2008 और 2015 में जीता था अब 2023 में भारत ने यह खिताब चौथी बार जीता है। इसके साथ ही भारत ने FIH मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है।
टीम के खिलाड़ियों को 2 लाख का पुरस्कार
हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने एशिया कप में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए और सहायक स्टाफ के लिए 1 लाक नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप टिर्की ने कहा- “भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जूनियर एशिया कप में अपने नाबाद प्रदर्शन से हम सभी को बेहद गौरवान्वित किया है। मुझे विश्वास है कि यह बड़ी जीत उन्हें इस साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए अच्छी स्थिति में रखेगी।”



