देवरिया। 28 मईरविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का लोकार्पण करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य कैबिनेट मिनिस्टर्स ने नए संसद भवन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं। नए संसद भवन की पिक्चर्स बेहद खूबसूरत हैं। प्रवेश से लेकर सदन तक बहुत भव्य और आकर्षक नजर आ रहे हैं। विवाद और विरोध के बीच 28 मई को संसद भवन का लोकार्पण होगा। कई दल इसमें शामिल नहीं होंगे जबकि कई क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन मोदी सरकार को मिला है। उमर अब्दुल्ला ने भी नई बिल्डिंग की तारीफ की है।

75 रुपए का सिक्का होगा जारी
इस खास अवसर पर 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर 75 रुपए का विशेष सिक्का भी जारी किया जाएगा। नया संसद भवन का लोकार्पण अपने-आप में ऐतिहासिक मौका होगा, जिसे यादगार बनाने के लिए यह सिक्का जारी किया जा रहा है।

कैसा होगा सिक्के का डिजाइन, क्या होगी खासियत
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह बना होगा और उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्के के बाईं ओर देवनागरी लिपी में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘INDIA’लिखा होगा। रुपए के चिन्ह के साथ अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग अंकित होगा। सिक्के के दूसरी तरफ संसद परिसर की तस्वीर होगी जिसमें ऊपर की तरफ देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और निचली परिधि में अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।

चांदी समेत इन धातुओं से मिलकर बनेगा सिक्का
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह सिक्का चांदी, कॉपर, निकल और जिंक को मिलाकर बनाया जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा चांदी की होगी। सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा। सिक्का बनकर तैयार हो चुका है । इसे कोलकाता के टकसाल में बनाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि नए संसद भवन के साथ-साथ इस सिक्के को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लॉन्च करेंगे।




