देवरिया न्यूज़

: :

‘द केरला स्टोरी’ देखने पहुंच रहे दर्शक, एक वर्ग ने कहा- लड़कियां जरूर देखें, मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म

देवरिया। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जो टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों में थी, शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई। फिल्म का जिस तरह से दर्शकों को इंतजार था, रिस्पॉन्स भी वैसा ही मिला है। फिल्म ने पहले ही दिन करीब करोड़ का कलेक्शन किया है। मूवी 30 करोड़ रुपए की लागत से बनी है और उम्मीद है कि इस वीकेंड ही अपनी लागत कवर कर लेगी।


सेंसर बोर्ड ने लगाए कई कट, दिया A सर्टिफिकेट
टीजर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर विवादों की शुरुआत हो गई थी। ट्रेलर रिलीज के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन पर कट लगाया। इन्हीं कट्स के साथ फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर रिलीज किया गया। फिल्म से ऐसे कुछ सीन काटे गए जो दर्शकों को विचलित कर सकते थे। फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी दर्शक चाहते हैं कि उनके बच्चे इस फिल्म को देखें और इससे कुछ सीख लें।


सोशल मीडिया बंटा, पीएम का बयान आया
सोशल मीडिया इस फिल्म को लेकर 2 धड़ों में बंट गया है। एक तरह के दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आई है और मस्ट वाच बता रहे हैं, तो दूसरे दर्शकों ने इसे प्रोपेगेंडा बताया है। लोगों का कहना है कि ये मूवी लड़कियों को जरूर देखनी चाहिए। इस बीच कर्नाटक में एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म पर रिएक्शन देते हुए कहा ‘आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है।’


AR रहमान के शेयर वीडियो की हो रही है चर्चा
फिल्म द केरला स्टोरी के रिलीज के बीच ही संगीतका एआर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फिल्म पर रिएक्शन से जोड़ा जा रहा है। रहमान के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में केरल के एक मस्जिद में हिंदू रीति रिवाज से शादी होते दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर करते हुए एआर रहमान ने लिखा है- “ब्रावो…मानवता के लिए प्यार बिना किसी शर्त के और हील करने वाला होना चाहिए।”


कंगना रनौत ने फिल्म का किया समर्थन
कंगना रनौत अपनी हर बात को बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म केरला स्टोरी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केरल में फिल्म को बैन करने की हो रही मांग पर उन्होंने कहा- ‘मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन आज मैंने पढ़ा फिल्म को बैन करने की कोशिश की जा रही है। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें..हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म को बैन नहीं किया जा सकता। ये मूवी ISIS के अलावा किसी के बारे में भी गलत नहीं बता रही है ना? अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्थाओं में से एक यह कह रही है तो सही कह रही है। ISIS एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकी कह रही हूं। हमारा देश, होम मिनिस्ट्री और दूसरे देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है। अगर आपको लगता है यह फिल्म आपको अटैक कर रही है ISIS को नहीं तो आप एक आतंकवादी हैं। ’

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *