देवरिया न्यूज़

पल-पल दरकता आस्था का बड़ा केंद्र जोशीमठ, आखिर कौन है इस आपदा का जिम्मेदार ?

देवरिया। जोशीमठ की भूमि लगातार धंस रही है। पल-पल दरकता उत्तराखंड का जोशीमठ केवल एक स्थान नहीं है यह हिंदू धर्म का एक बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र है। कहते हैं बद्रीनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा तब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक वो एक रात जोशी मठ में ना बिताएं। जोशी मठ के बाद ही तीर्थ यात्री बद्रीनाथ के लिए निकलते हैं। जोशीमठ को भगवान बद्रीनाथ की शीतकालीन गद्दी भी कहा जाता है क्योंकि सर्दी में जब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाते हैं तब बद्री विशाल की मूर्ति को जोशीमठ के वासुदेव मंदिर में रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि शंकराचार्य ने जोशीमठ में ही पहला ज्योतिर्मठ स्थापित किया था।

पल-पल बिगड़ रहे हैं हालात
जोशीमठ में हर पल हालात बिगड़ रहे हैं। अब तक करीब 700 से ज्यादा घरों में दरारें मिली हैं और जगह-जगह से जमीन धंसने की घटनाएं हो रही हैं। रेस्क्यू का काम लगातार चल रहा है अब तक 100 से ज्यादा परिवारों को उनके घर से निकालकर दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा चुका है। बुधवार को प्रशासन असुरक्षित मकानों और होटलों को गिराने की तैयारी की, जिसके खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिला।


47 साल पहले ही किया जा चुका था अलर्ट
47 साल पहले सन 1976 में भी जोशीमठ में दरारें आई थीं तब गढ़वाल के कमिश्नर महेश चंद्र मिश्रा की निगरानी में एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने पहले ही सावधान कर दिया था कि जोशीमठ कभी भी दरक सकता है। इतना ही नहीं कमेटी ने इससे बचने के लिए उपाय भी बताए थे, जिसमें ऊंची इमारतों पर रोक और पहाड़ों पर होते विस्फोट पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी। लेकिन लगातार विस्फोट होते रहे और इमारतें बनती गई जिसका परिणाम सामने हैं।


होटल गिराने से छिन जाएगा सैकड़ों का रोजगार
प्रशासन असुरक्षित मकानों और होटलों को गिराने की बात कर रहा है। होटल मालिकों का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस या मुआवजे की बात नहीं कही गई है। सालों से लाखों की लागत से बने होटलों को एक ही दिन में गिराने के फैसले से होटल मालिकों के साथ वहां काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारी एकाएक बेरोजगार हो जाएंगे। होटल मालिक सरकार से मुआवजा देने का आग्रह कर रहे हैं।

सीएम धामी ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की है और क्षेत्रों का जायजा लिया है। सीएम धामी जोशीमठ प्रवास पर हैं। धामी ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। भू-धंसाव से जो स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं उनको बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। बाजार की दर हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने फोन पर स्थिति की जानकारी ली है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *