देवरिया न्यूज़

प्रतिदिन गंगा आरती करने वाले विभू उपाध्याय ने पास की NEET की परीक्षा, कहा- मां की कृपा मिली, करता रहूंगा गंगा आरती

देवरिया। उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले के रहने लाले विभू उपाध्याय NEET परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद चर्चा में हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। विभू की चर्चा सिर्फ इसलिए नहीं हो रही है कि उन्होंने नीट की परीक्षा पास की है बल्कि उनकी चर्चा उनके मां गंगा से प्रेम की वजह से हो रही है।विभू लंबे समय से गंगा आरती में हिस्सा ले रहे हैं। उनके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें वे बारिश में भी गंगा आरती करते नजर आ रहे हैं। आज की जनेरेशन के युवा होने के बाद भी गंगा आरती में शामिल होना और उसके बाद भी पढ़ाई में रुचि रख कर कठिन परीक्षा पास करना बड़ी बात है।


सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभू की तारीफ करते हुए लिखा कि यह प्रेरक उपलब्धि संस्कारित एवं अनुशासित जीवन शैली का प्रतिफल है।इस अप्रतिम सफलता के लिए विभू उपाध्याय को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं!माँ गंगा का आशीर्वाद सदैव ऐसे ही उन पर बना रहे।


बचपन से डॉक्टर बनना चाहते हैं विभू
विभू ने बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था और नीट की परीक्षा पास कर उन्हें पहली सफलता मिल गई है। विभू ने कक्षा नवीं से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। इसलिए उन्हें एग्जाम के वक्त ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा। नीट की तैयारी के लिए एक साल पहले विभू कोटा चले गए थे और वहां से ही परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे।

2019 से करते आ रहे हैं गंगा आरती
2019 को वहां के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गंगा आरती की शुरुआत की थी। तभी से विभू अपने भाई के साथ गंगा आरती में हिस्सा लेते आ रहे हैं। आरती से पहले सभी तैयारियों में भी वे हाथ बंटाते हैं। नीट पास करने के बाद उन्होंने कहा गंगा मइया की कृपा से मुझे यह सफलता मिली है, मैं आगे भी जब भी मौकी मिलेगा गंगा आरती के लिए आता रहूंगा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *