देवरिया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अयोध्या में इन दिनों हेलीकॉप्टर से मंदिर और मठों के दर्शन की योजना चलाई है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर में बैठकर निर्माणाधीन राम मंदिर का आसमान से नजारा दिखाया जाता है इसके साथ ही अयोध्या स्थित बाकी मंदिर और मठों के दर्शन भी कराए जाते हैं। आइए जानते हैं पूरे अयोध्या को आसमान से देखने में कितना समय लगता है और इसका किराया क्या रखा गया है।
7 मिनट में दर्शन, इतना है किराया
यूपी पर्यटन विभाग का यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को 7 मिनट में राम मंदिर के ऊपर से होते हुए पूरे अयोध्या के मंदिरों और मठों को कवर करता है। 7 मिनट के हेलीकॉप्टर से दर्शन का किराया 3 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। राम नवमी के दिन से शुरू की गई इस योजना का दूर-दराज से आए ऐसे श्रद्धालु खूब लाभ उठा रहे हैं, जो पैदल चलकर अयोध्या घूमने में असमर्थ हैं। वहीं बहुत से शौकीन लोग सिर्फ अयोध्या का एरियल व्यू लेने के लिए भी हेलीकॉप्टर में बैठ रहे हैं।
फिलहाल 15 दिन के ट्रायल पर योजना
इस हेलीकॉप्टर दर्शन को 15 दिन के ट्रायल पर शुरू किया गया है। इस ट्रायल के नतीजे को देखने के बाद इसे लंबी अवधि के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रायल में ही श्रद्धालु बढ़-चढ़कर इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। हेलीकॉप्टर के लिए सरयू नदी के किनारे राम कथा पार्क पर अस्थाई रूप से हेलीपैड भी बनाया गया है। यहीं से टिकट भी लिया जा सकता है।
7 मिनट में इन स्थानों के होंगे दर्शन
हेलीकॉप्टर के 7 मिनट के सफर में भव्य राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, सुग्रीव किला, लक्ष्मण किला के साथ-साथ सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस योजना के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन नई दिल्ली के बीच एमओयू किया गया है।



