देवरिया। वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। गुजरात में वलसाड के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशी टकरा गए। टक्कर के बाद ट्रेन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही इंजन वाले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। हादसा सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट पर हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इस एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद ट्रेन को 30 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी ही दुर्घटना
इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ऐसा हादसा हो चुका है। बीते 7 अक्टूबूर को भी अहमदाबाद और आणंद के पास ट्रेन से मवेशी टकरा गए थे, जिसकी वजह से ट्रेन 10 मिनट खड़ी रही थी। इस हादसे में ट्रेन को मामूली नुकसान हुआ था।
भैंसों के झुंड से हुई थी टक्कर
6 अक्टूबर को भी वंदे भारत एक्सप्रेस जब गुजरात से मुंबई जा रही थी तब ट्रेन के सामन अचानक भैंसों का झुंड आ गया था। ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा होने की वजह से सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
लगातार हो रहे हादसों के बीच विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और पूछा है कि ट्रेन किस मैटेरियल से बनाई गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग फोटो शेयर कर यही सवाल पूछ रहे हैं।