देवरिया। बरेली की हालिया हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘ऑपरेशन खल्लास’ शुरू किया गया है। बीते 48 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस और अपराधियों के बीच करीब 20 मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई बदमाश गिरफ्तार किए गए, जबकि भागने की कोशिश करने वालों को पैर में गोली मारकर घायल किया गया।
बरेली की घटना के बाद सख्त हुई सरकार
26 सितंबर को बरेली में हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से प्रदेशभर की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सीएम योगी ने कहा था कि अपराधियों को या तो जेल भेजा जाएगा या फिर प्रदेश छोड़ना पड़ेगा। इसी निर्देश के बाद राज्य में ऑपरेशन लंगड़ा और ऑपरेशन खल्लास की शुरुआत की गई है।
सैकड़ों अपराधी ढेर, हजारों घायल
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ष 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों में 252 अपराधी मारे जा चुके हैं, जबकि 10,254 बदमाश पुलिस मुठभेड़ों में घायल हुए हैं। इन अभियानों में 1,749 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 18 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।
ऑपरेशन लंगड़ा और खल्लास का उद्देश्य
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत छोटे और मध्यम स्तर के अपराधियों को भागने के दौरान पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार किया जा रहा है, ताकि वे आगे अपराध न कर सकें। वहीं, ‘ऑपरेशन खल्लास’ के तहत ऐसे कुख्यात अपराधियों को निशाना बनाया जा रहा है जो पुलिस पर गोली चलाते हैं या आम जनता की जान को खतरा पहुंचाते हैं।
राज्यभर में हो रही मुठभेड़ें
बीते 48 घंटों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मथुरा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, उन्नाव, हरदोई, बागपत, बलिया, लखनऊ, गाजियाबाद, शामली और झांसी समेत कई जिलों में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ की हैं। कई गैंगस्टर और वांछित अपराधी पकड़े जा चुके हैं, जबकि कुछ अभी फरार बताए जा रहे हैं।
जनता में बढ़ा भरोसा, अपराधियों में खौफ
प्रदेश में चल रहे इन अभियानों से जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। वहीं, अपराधियों में डर का माहौल है। योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में अब अपराध या अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
पुलिस का संदेश अपराध छोड़ो या सजा भुगतो
राज्य सरकार का उद्देश्य अपराध को पूरी तरह खत्म करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। पुलिस का साफ संदेश है-“अपराध छोड़ो या सजा भुगतो।” ऑपरेशन लंगड़ा और खल्लास के जरिए यूपी पुलिस यह दिखा रही है कि अपराध के लिए अब प्रदेश में कोई जगह नहीं बची है।



