देवरिया न्यूज़

: :

कोहली और बाबर आजम की बचपन की तस्वीर हुई वायरल, लोगों ने बताया जुड़वां

देवरिया : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के खेल की तुलना अक्सर होती रहती है। कभी रिकॉर्ड को लेकर तो कभी खेल और उनकी तकनीक को लेकर। मगर इस बार फैशन और हेयरस्टाइल को लेकर कोहली और बाबर सुर्खियों में आ गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर दोनों के बचपन की तस्वीर वायरल हो गई। जिसे देखकर प्रशंसक उन्हें जुड़वा भाई बता रहे हैं।

वायरल तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ी कपड़ों और हेयरस्टाइल के मामले में जुड़वां ही नजर आ रहे हैं। फेसकट भले ही अलग हो, लेकिन फैशन के मामले में आप इन दोनों को एक जैसा कह सकते हैं। आप साफ देख सकते हैं कि दोनों ने लगभग एक जैसी ही शर्ट पहनी हुई है। कोहली का थोड़ा लॉन्ग फोटो है, जबकि बाबर का क्लोसअप है। इसमें आप कोहली और बाबर की हेयर स्टाइल भी एक जैसी ही देख सकते हैं।

बचपन में कोहली और बाबर दोनों ही फैशन के मामले में एक जैसे ही दिख रहे हैं। अब जब बड़े होकर क्रिकेटर बने हैं, तो शैली और रिकॉर्ड बनाने की आदत भी लगभग एक जैसी ही दिखती है। यही वजह भी है कि उनकी तुलना होती रहती है.

33 साल के विराट कोहली ने अंतरराष्टरीय क्रिकेट में 2008 में डेब्यू किया था। आज उनकी गिनती क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। कोहली अब तक अंतरराष्टरीय क्रिकेट में 71 शतक लगाने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

https://twitter.com/MasabAqeelreal/status/1574741458162065408

वहीं 27 साल के बाबर आजम ने 2015 में डेब्यू किया था। आज वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के टॉप दस बल्लेबाजों में शामिल हैं। बाबर अपनी कप्तानी में अभी पाकिस्तान टीम को लगातार ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में जुटे हैं।

बता दें कि कोहली और बाबर आजम हाल ही में एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे। अब टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आएंगे। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

एक फैन ने तो दोनों के बीच के रिश्ते को भारत पाकिस्तान बंटवारे से जोड़ते हुए लिखा कि दोनों बिछड़े हुए चचेरे भाई हैं। दोनों के परदादा 1947 के बटवारे में अलग हो गए थे। एक शख्स ने लिखा कि ये नब्बे के दशक के बच्चे हैं और ये फैशन भी उसी दौर का है। जो टिकटॉक जनरेशन की तरह हर दिन नहीं बदलता। सालों फैशन एक जैसा रहता था, वो स्वर्णिम दौर था।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *