देवरिया न्यूज़

: :

तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया, रोहित के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

देवरिया : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। अफ्रीका के राइली रूसो ने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए थोड़ा चिंता का विषय है, क्योंकि रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हैं। रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जोकि टी-20 इंटरनेशनल में 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर मैच में 46 रन की पारी खेली थी, लेकिन निरंतर टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे हैं। पिछले तीन पारियों में वह दो बार शून्य पर आउट हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वह शून्य पर आउट हुए। दूसरे मैच में 43 रन बनाए और फिर तीसरे मैच में जीरो पर आउट हो गए।

हालांकि, इस हार से सीरीज के नतीजों पर भारतीय टीम को कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि भारत पहले ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर चुका है। टीम इंडिया ने पहला टी-20 आठ विकेट और दूसरा टी-20 16 रन से अपने नाम किया था। यह टी-20 सीरीज वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी-20 सीरीज थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत को 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं।

बता दें कि गुरुवार से शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। इसमें भारत के युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका का सामना करते दिखेंगे। छह, नौ और 11 अक्टूबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *