देवरिया न्यूज़

: :

पीएम का स्टाइल: बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में घूमे मोदी, थेप्पाकड़ु एलिफेंड पार्क में हाथियों को खिलाए गन्ने

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। पीएम मोदी के विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। किसी तस्वीर में मोदी खुली जीप में टाइगर रिजर्व में घूमते हुए नजर आ रहे हैं, कहीं कैमरे से फोटो खिंचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

देखने को मिला पीएम का अनोखा अंदाज
पीएम मोदी हमेशा अपने परिधानों को लेकर कुछ ना कुछ नया करते हुए नजर आते हैं। अक्सर वो समय और कार्यक्रम के अनुसार ही अपना पहनावा चुनते हैं। टाइगर रिजर्व के दौरे के समय उन्हें बिल्कुल नए अंदाज में देखा गया। पीएम ने ट्राउजर के साथ टी-शर्ट पहना हुआ था। जैकेट और हैट के साथ काला चश्मा पहना हुआ था। इस पूरे ड्रेस के साथ हाथ में कैमरा लिए हुए पीएम का अंदाज बहुत पसंद किया जा रहा है। पीएम खुली जीप में करीब 20 किलोमीटर तक टाइगर रिजर्व में घुमे।

थेप्पाकड़ु एलिफेंट पार्क में हाथियों को खिलाए गन्ने
बांदीपुर रिजर्व में घुमने के बाद पीएम कर्नाटक की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क में थेप्पाकड़ु एलिफेंड पार्क भी गए। यहां भी पीएम खुली जीप में घूमते नजर आए और अपने हाथों से पार्क के हाथियों को गन्ना खिलाया और उन्हें प्यार से सहलाया भी। आपको बता दें थेप्पाकड़ु एलिफेंड पार्क वही जगह है, जहां ऑस्कर वीनिंग शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की शूटिंग हुई थी। यहां पर उन्होंने शॉर्ट फिल्म के हाथी रघु, बेली और उनकी देखभाल करने वालों से भी मुलाकात की।


प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल हुए पूरे
प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के मौसूर पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने बाघों की संख्या बढ़ने का नया आंकड़ा जारी किया। देश में 2018 की तुलना में 2022 में बाघों की संख्या में 200 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पीएम ने इस अवसर पर एक सिक्का भी जारी किया और ‘बिग कैट्स अलायंस’ की भी शुरुआत की। IBCA एक संगठन है जो दुनियाभर में बिल्लियों की सात बड़ी प्रजातियों बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता को संरक्षित करने के लिए काम करेगा।

फोटो-एलिफेंट व्हिस्पर्स के रघु, बोमी और उनकी देखभाल करने वालों के साथ पीेेएम

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *