देवरिया न्यूज़

अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर निर्माण के दौरान की अद्भुत तस्वीरें, देखिए और आप भी कहिए सीताराम

देवरिया। सालों के इंतजार और कानूनी लड़ाई के बाद तैयार हो रहे अयोध्या के श्रीराम मंदिर का जितना इंतजार राम भक्तों को है उतना ही उत्साह उसके निर्माण के दौरान भी है। आए दिन मंदिर निर्माण स्थली से अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भी मंदिर निर्माण की तस्वीरें समय-समय पर शेयर की जाती हैं। हाल ही में मंदिर निर्माण स्थल से दो मन मोह लेने वाली तस्वीरें सोशल साइट्स पर साझा की गई हैं जो अपने आप में संपूर्ण हैं। ये तस्वीरें आसपास श्री राम के होने का एहसास कराती हैं।

इस तस्वीर में सूर्यास्त से बना अद्बुत नजारा
पहली तस्वीर राम जन्मभूमी पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ली गई है। इस तस्वीर में निर्माण में लगने वाले पत्थरों के बीच धनुष की आकृति बनी हुई है और उस पर कोई बैनर लगा हुआ है। तस्वीर सूर्यास्त के समय ली गई है और जिस वक्त ये तस्वीर ली गई उस समय सूर्य देवता धनुष पर लगे बाण के ठीक ऊपर ऐसे लग रहे हैं जैसे श्री राम ने मंत्रोचार कर किसी विशेष बाण का आह्वान किया है। सोचा जाए तो यह तस्वीर एक संयोग मात्र है लेकिन मन मोह रही है। सांसद रवि किशन ने इस तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए इसे “सूर्य धनुष” नाम दिया है।

श्रीराम 2023 लिखे ईंट की तस्वीर
दूसरी तस्वीर भी ट्वीटर पर ही शेयर की है। इसमें उस ईंट को दिखाया गया है जिसमें “श्रीराम 2023” लिखा हुआ है। निर्माण कार्य में इन्हीं ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। रामायण में श्री राम लिखे पत्थर समुद्र में तैर गए और उनसे निर्माण किए गए रामसेतु ने पूरी वानर सेना को समुद्र पार करा दिया था। । जल्द ही मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राम लला भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।

तेजी से हो रहा गर्भगृह का निर्माण
राम मंदिर निर्माण स्थल से गर्भगृह की तस्वीरें आती रही हैं। गर्भगृह की ताजा तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है निर्माण काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। गर्भगृह के सभी स्तंभों को खड़ा किया जा चुका है। राम लला के दर्शन 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद होंगे जिनमें से 24 सीढ़ियां तैयार की जा चुकी हैं। इसके अलावा 20 फीट ऊंची दीवार खड़ी की जा चुकी है और एक हिस्से में चौखट लगाने का काम भी हो चुका है। तस्वीर में जिस स्थान पर भगवा ध्वज नजर आ रहा है उसी स्थान पर राम लला विराजित होंगे।

2024 तक हो सकेंगे राम लला के दर्शन
मंदिर का निर्माण कार्य 70 फीसदी पूरा किया जा चुका है। पूरे मंदिर के निर्माण को 3 अलग-अलग फेज में बांटा गया है। इस साल दिसंबर तक पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दिन गर्भगृह में रामलला को विराजित कराया जाएगा। भक्तों के लिए मंदिर को साल 2024 के शुरूआत में ही जनवरी के महीने में खोले जाने की संभावना है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *