देवरिया न्यूज़

गुजरात के तटीय इलाकों से टकराया ‘बीपरजॉय’,कई इलाकों में मचाई तबाही, राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट

देवरिया।अरब सागर में उठे अब तक के सबसे बड़े तूफान बीपरजॉयका गुरुवार शाम करीब 7 बजेसौराष्ट्र और कच्च के तटों में लैंडफॉल हुआ। लैंडफॉल की शुरुआत से ही लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। गुजरात के की इलाकों में हवाएं इतनी तेज थी कि लोगों का सड़कों पर आना-जाना लगभग असंभव था। कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और बहुत सी जगहों पर इंटरनेट सेवा भी बंद हो गई। गुजरात के तट से टकराते ही मौसम विभाग ने तूफान की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की। तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। प्रदेश के प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

प्रभावित इलाकों की बिजली एहतियातन बंद की गई
लैंडफॉल वाले इलाकों में हवा की रफ्तार लगभग 100 किमी प्रतिघंटे है। गुजरात के कच्च, मोरबी, द्वारका जामनगर, भुज जैसे इलाके तूफान से ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों में तूफान से की बिजली के खंबे, मोबाइल टावर के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।तूफान से प्रभावित इलाकों में एहतियातन बिजली पूरी तरह से बंद कर दी गई थी ताकिकिसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो जाए।रात का समय होने से और बिजली नहीं होने से तूफान प्रभावित इलाकों का मंजर डरावना था।

रात करीब 1 बजे तक चली लैंडफॉल की प्रकिया
कच्च और सौराष्ट्र के तटीय इलाको से टकराने के बाद लैंडफॉल की प्रक्रिया रात करीब 1 बजे तक जारी रही। लैंडफॉल के चलते हाईटाइड और समुद्र में लहरों की ऊंचाई लगातार बढ़ती रही। लैंडफॉल के चलते हवाओं की रफ्तार और बारिश और भी तेज हो गई थी। तूफान जब तटों से टकराने के बाद जमीन की ओर बढ़ा तब बारिश और हवाओं की रफ्तार कुछ कम हुई। रात भर चले तूफान के तांडव के बाद आज भी दिनभर बारिश का अनुमान लगाया गया है। बारिश थमने के बाद ही नुकसान का सही अनुमान लगाया जाएगा। अब तक भावनगर में तूफान के चलते बाप-बेटे की मौत, 23 लोगों के घायल होने और 24 मवेशियों की मौत की खबर है।

शाम तक राजस्थान की ओर बढ़ेगा बीपरजॉय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिपरजॉय देर रात ढाई बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। जमीन में आगे बढ़ने के साथ-साथ तूफान की गति धीमे होने की संभावना है। तूफान शाम को राजस्थान की ओर बढ़ने लगा। गति धीमे होने के चलते किसी खतरे और नुकसान की संभावना ना के बराबर होगी।


Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *