देवरिया। फिल्मी जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर के लिए इस बार बॉलीवुड, टॉलीवुड और गुजराती फिल्मों समेत कई फिल्में लिस्ट में शामिल हुई हैं। एक साथ चार फिल्मों का ऑस्कर की लिस्ट में पहुंचना हमारे लिए गर्व की बात है। इस लिस्ट में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ के साथ ही गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ का नाम भी शामिल है।

“द कश्मीर फाइल्स” और फिल्म के कलाकार नॉमिनेटेड
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेटेड किया गया है। इसके साथ ही बेस्ट एक्टिंग कैटेगिरी में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। किसी फिल्म का ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होना साथ ही फिल्म के इतने कलाकारों का नाम एकसाथ शॉर्ट लिस्ट होना अपने आप में बड़ी बात है। फिल्म के निर्देशक और कलाकार इस बात से बहुत खुश और रोमांचित हैं। हालांकि फाइनल लिस्ट आनी बाकी है।
अनुपम खेर ने जाहिर की खुशी
फिल्म कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल होने और खुद के बेस्ट एक्टर के लिए शॉर्ट लिस्टेड होने पर अनुपम खेर बेहद खुश हैं। उन्होने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की । अनुपम खेर ने कहा शॉर्ट लिस्ट का मतलब फिल्म को नॉमिनेट करना नहीं है बल्कि यह अपने आप में पहला कदम हैं जिसे सेलिब्रेट करने की जरूरत हैं। उन्होंने दूसरी हिंदी नॉमिनेटेड फिल्म्स को भी बधाई दी है।

लेट एंट्री के तौर पर शामिल हुई ‘कांतारा’
कम बजट में तैयार होने के बाद भी कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। ऑस्कर में कांतारा को लेट एंट्री के तौर पर शामिल किया गया है। फिल्म के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और कहा- “हमें बेहद खुशी है कि कांतारा को द ऑस्कर क्वालिफिकेशंस मिले हैं। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया, आपके साथ से हम इस सफर को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। अब ऑस्कर में इसके चमकने का इंतजार है”।
24 जनवरी को सामने आएगी फाइनल लिस्ट
अभी फाइनल लिस्ट का सामने आना बाकी है, पहली लिस्ट में शामिल होने पर फाइनल लिस्ट में नाम आए इस बात की गारंटी नहीं रहती। मेंबर अपने बैलेट 12 जनवरी से 17 जनवरी तक भर रहे हैं। इसके बाद ही 24 जनवरी को फाइनल लिस्ट सामने आएगी। अब तक भारतीय फिल्मों में ‘मदर इंडिया’,‘सलाम बॉम्बे’ और ‘लगान’ ने ही फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।