देवरिया : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मीरपुर में दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट के अंतर से हराकर सीरीज पर 2-0 के अंतर से सूपड़ा साफ कर दिया। इसके साथ ही भारत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रहा। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ 13वें टेस्ट में यह 11वीं जीत रही। भारत ने चटगांव में पहला टेस्ट 188 रन से जीता था।
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली बार भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात देने का शानदार मौका गंवा दिया। श्रेयस अय्यर 29 (46) और रविचंद्रन अश्विन 42(62) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया को चौथे दिन जीत के लिए चाहिए था 100 रन
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट महज 45 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। अक्षर पटेल 27 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 100 रन चाहिए थे। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। उस वक्त स्कोर महज 37 रन था।
चौथे दिन खराब रही भारत की शुरुआत
चौथे दिन जीत के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम ने जल्दी ही जयदेव उनादकट का विकेट गंवा दिया। उनादकट 13 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 56 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जीत के लिए अभी भी 89 रन बनाने थे।
पंत नहीं कर पाए कमाल
ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने थोड़ी देर अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला लेकिन 71 के स्कोर पर पंत मेहदी हसन की की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 13 गेंद पर 9 रन बनाए। पंत के पवेलियन लौटने के थोड़ी ही देर बाद शाकिब ने अक्षर पटेल को भी बोल्ड कर दिया। वो 31 रन बना सके। भारत का स्कोर 74/7 हो गया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहली हार का संकट गहरा गया।
अय्यर-अश्विन की साझेदारी ने बचाई लाज
सात विकेट गंवाने के बाद पिच पर श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। दोनों ने 90 गेंद में आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन की साझेदरी की और टीम को जीत दिला दी।
बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं हारा भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो उसने लगातार सातवीं सीरीज में बांग्लादेशी टीम को हराया है। साल 2000 से अब तक दोनों टीमों के बीच आठ टेस्ट सीरीज खेली गई है। 2015 में एक मैच की सीरीज ड्रॉ रही थी। उसके अलावा भारत ने हर बार बांग्लादेश को हराया। मैचों की बात करें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 13 में से 11 टेस्ट जीत चुकी है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। अगर भारत आज हार जाता तो पहली बार उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शिकस्त मिलती।