देवरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल थी और कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह साढ़े तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से सीधे गांधीनगर पहुंचे, जहां वह मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पीएम मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गईं। उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
बता दें कि पीएम मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबा मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हो गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह करीब एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। हीराबा मोदी के निधन पर तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को अहमदाबाद आने से मना कर दिया है, सभी मंत्री अपने कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। खुद पीएम मोदी भी कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।
उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा- शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम मोदी जी की पूज्य माताजी हीराबा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीराबा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति’
राहुल गांधी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीराबा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।’
लालकृष्ण आडवाणी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे लालकृष्ण आडवाणी ने भी हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘मां को खोना सबसे बड़ा दुखद क्षण, नरेंद्र भाई के साथ मेरी संवेदना, हीराबा हमेशा यादों में रहेगी।’
नीतीश कुमार का ट्वीट
पीएम मोदी की मां के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीराबा जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।’
राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!’
जेपी नड्डा और पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शोक व्यक्त किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया।



