देवरिया: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के आरोपी ने 16 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हत्या का वीडियो डराने वाला है। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त साहिल नाबालिग पर वार कर रहा था, लोग आस-पास मौजूद थे लेकिन किसी ने भी लड़की की मदद नहीं की। इसे लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि संवेदना और इंसान केतौर पर समाज मर रहा है।
दरिंदगी की सारी हदें पार की
सीसीटिवी में कैद हुए फुटेज में साफ दिख रहा है आरोपी साहिल ने लड़की पर करीब 30 बार लगातार चाकू से वार किया। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लड़की कहीं जा रही थी जिसे साहिल ने रास्ते में रोका और कुछ बहस होने के बाद उसके पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। एक दो वार तक लड़की ने उसे रोकने की कोशिश की पर इसके बाद भी लड़का उसे मारता रहा। कुछ देर में ही लड़की बेजान होकर गिर जाती है लेकिन इससे भी उस दरिंदे का मन नहीं माना और उसने लड़की के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। इस बीच वह लगातार उसे लातों से भी मारता रहा। पेट और सर में किए गए वार से लड़की पूरी तरह से बेसुध हो चुकी थी उसके बाद भी आरोपी साहिल की दरिंदगी खत्म नहीं हुई उसने पास पड़े पत्थर को उठाया और लड़की के सर पर कई बार वार किया और फिर वहां से फरार हो गया।
आस-पास से गुजरते रहे लोग, लेकिन किसी ने नहीं रोका
यह घटना रात करीब पौने नौ बजे की है इस समय वारदात वाली गली से लोग आ जा रहे थे। लोगों के बीच भी साहिल वारदात को अंजाम देने से नहीं डरा लेकिन आसपास से गुजर रहे लोग उस बच्ची को बचाने से डरते रहे। लोग तमाशे की तरह पूरी वारदात देखते रहे पर किसी ने भी साहिल को रोकने की नहीं सोची। इतने लोग थे उनमें से किसी दो ने भी हिम्मत करके साहिल को रोका होता तो शायद आज उस बच्ची का जान बच जाती। एक शख्स से कुछ देर साहिल को रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ देर में ही वह भी वहां से निकल गया।
आरोपी बुलंदशहर से गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और अपनी बुआ के घर बुलंदशहर भाग गया था। पुलिस ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ कर उसकी लोकेशन का पता लगा लिया और 24 घंटे से भी कम समय में उसे धर दबोचा। साहिल के खिलाफ 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
महिला आयोग ने जल्द और निष्पक्ष जांच की मांग की
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस से निष्पक्ष होकर समय से जांच करने को कहा है। घटना की निंदा करते हुए महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मामले में जल्द से जल्द जांच करने को कहा है। साथ ही उन्होंने मामले की प्राथमिकी में सभी उचित कानूनी प्रावधानों को शामिल किए जाने की भी मांग की है।



