देवरिया न्यूज़

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने कराया कन्या पूजन, MP में सीएम शिवराज ने हाथों से कराया भोजन

देवरिया। हिंदू व्रत त्योहारों पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विशेष पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्र के अंतिम दिन भी उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं को भोजन कराया। इधर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी सीएम हाउस में 9 कन्याओं को पूजकर भोजन कराया है। नवरात्री के अंतिम दिन मां सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है, इसके साथ ही छोटी-छोटी बच्चियों को 9 देवियों का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और सात्विक भोजन भी कराया जाता है।

सीएम योगी ने खुद परोसा खाना
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ 9 कन्याओं को पूजा और भोजन कराया। सबसे पहले भोजन के लिए आईं कन्याओं में से 9 कन्याओं और एक बालक को बटुक भैरव का रूप मानकर पैर पखारे और फिर तिलक करके खुद सबको खाना परोसा। इसके बाद सभी को दक्षिणा और प्रसाद देकर विदा किया।

मातृशक्ति की आराधना हमारी संस्कृति: योगी
बच्चों को भोजन कराते वक्त सीएम बच्चों से बात भी करते रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- “मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है, इसलिए नवरात्र के नौवें दिन कन्या पूजन का विधान है।”

MP में सीएम हाउस में हुआ कन्या पूजन
मध्यप्रदेश में भी सीएम शिवराज सिंह ने कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। सीएम हाउस में शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के साथ बच्चियों को तिलक किया और फिर खुद उन्हें भोजन परोसकर खाना खिलाया। ट्विटर पर जारी तस्वीरों में शिवराज सिंह और साधना सिंह खुद अपने हाथों से कुछ छोटी बच्चियों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने सभी बच्चियों को भेंट में एक-एक गुड़िया दिया।


बेटियां, खूब पढ़ें, खूब बढ़ें यही संकल्प: शिवराज सिंह
इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा- “आज नवरात्रि का नौंवा दिन है आज हम माता सिद्धिदात्री की पूजा कर रहे हैं, इसी के साथ आज हम कन्यापूजन भी करते हैं। बेटियां सशक्त हों, खूब पढ़ें और बढ़ें यही हमारा संकल्प है। मातृ शक्ति को बिना आगे बढ़ाए, बहन-बेटी के आगे बढ़े बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *