देवरिया न्यूज़

: :

कियारा के हाथों में सजी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी, 7 फरवरी को 7 फेरे लेकर 7 जन्मों के लिए होंगे एक

देवरिया। बॉलीवुड का एक और ब्यूटिफुल कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शाही अंदाज में सजे सूर्यगढ़ पैलेस में 5 फरवरी को दोनों के हाथों में एक दूसरे के नाम की मेहंदी सजी। 6 फरवरी की शाम को संगीत का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस के साथ समा बांध दिया। इसके साथ ही कियारा, सिद्धार्थ और करण जौहर ने भी परफॉर्म किया।


सूर्यगढ़ पैलेस में चारोें तरफ सिक्योरिटी
भारत के सबसे लग्जरी और महंगे वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक सूर्यगढ़ पैलेस को स्टार कपल की वेडिंग के लिए 4 फरवरी से बुक किया गया है। जिसके चलते पूरे पैलेस में सिक्योरिटी के लिए चारों तरफ गार्ड्स लगाए गए हैं। है। शादी में आने वाले मेहमानो के लिए पैलेस में 80 से ज्यादा लग्जरी कमरे बुक कराए गए हैं। इसके साथ ही महेमानों के आने-जाने और घूमने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों की भी बुकिंग कराई गई है।

7 फरवरी को लेंगे 7 फेरे
कियारा और सिद्धार्थ की शादी की डेट को लेकर पहले से काफी कंफ्यूजन था। कपल ने खुद खुलकर डेट क्लीयर नहीं की थी लेकिन अब दोनों की शादी की तारीख कंफर्म हो चुकी है। सिड और कियारा 7 फरवीर को 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।

मेहमानों की लिस्ट में जूही चावला भी
कपल ने अपनी शादी के लिए करीब 125 मेहमानों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्तों के नाम हैं। गेस्ट लिस्ट में से करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और शाहिद कपूर-मीरा कपूर वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। ईशा अंबानी और कियारा स्कूल टाइम से फ्रेंड्स हैं। इन सबके साथ जूही चावला भी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं और शादी अटेंड करने सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुकी हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *