देवरिया। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके निवास पर मुलाकात की। पहलवानों और खेल मंत्री की यह दूसरी मुलाकात थी। बैठक से पहले ही साक्षी मलिक ने साफ कर दिया था कि किसी भी शर्त पर वो अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे।
पहलवानों ने रखी ये पांच मांगें
लंबी चली बैठक के बाद पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने 5 बिंदुओं पर अपनी मांगें रखी हैं।
1. बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए।
2. बृजभूषण शरण सिंह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य WFI का सदस्य ना रहे।
3. WFI में कोई महिला अध्यक्ष बनाई जाए।
4. पहलवानों पर दिल्ली में दंगा फैलाने का जो FIR दर्ज की गई है, उसे रद्द किया जाए।
5. WFI चुनाव निष्पक्ष कराए जाएं।
खेलमंत्री ने खुद बुलाया था पहलवानों को
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था। पहलवान बजरंग पुनिया की अगुवाई में पहलवान अनुराग ठाकुर के निवास पहुंचे। जहां खेल मंत्री के साथ काफी लंबी बातचीत चली। अब आगे देखने वाली बात होगी कि सरकार पहलवानों की मांग मानती है या नहीं।