देवरिया न्यूज़

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानें किसकी हुई वापसी और कौन हुआ बाहर

देवरिया : बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। टीम की अगुवाई ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे। कोरोना की चपेट में आने के कारण केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। अब टीम में उनकी वापसी हुई है। एशिया कप का आयोजन दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा।

राहुल के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई है। कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी मैच पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। कोहली ने 17 जुलाई को इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे में 22 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। वह लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं।

बुमराह और हर्षल हुए बाहर

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर दोनों के बारे में अपडेट दी। बोर्ड ने कहा कि बुमराह और हर्षल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दोनों फिट होने के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी बार मैदान पर दिखे थे। वह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

वहीं, हर्षल पटेल पसली की चोट से जूझ रहे हैं। हर्षल ने भी अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जो कि टी-20 था। हालांकि, मुख्य टीम से बाहर किए जाने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है। अय्यर और पटेल स्टैंडबाय खिलाड़ी होंगे। मांसपेशियों में खिंचाव और पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी रिजर्व खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा का एक और कारनामा, टी-20 में फिर बने रनों के शहंशाह, कोहली को पीछे छोड़ा

एशिया कप 2022 के लिए भारत का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और अवेश खान।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *