देवरिया न्यूज़

: :

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अडानी, जानें किस स्थान पर हैं अंबानी

देवरिया । भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से करारा झटका लगा है। भले ही अडानी समूह ने 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गलत बता रहा हो, लेकिन उनके कारोबार और शेयरों पर इसका असर जोरदार तरीके से दिखने लगा है। इसी के कारण गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में पिछड़कर टॉप-10 की लिस्ट से भी बाहर जा चुके हैं। अब वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब पिछड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं।

कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अब तक अदानी समूह करीब 36.1 अरब डॉलर गवां चुका है। इतना ही नहीं कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट से अडानी ग्रुप को लगभग 65 अरब डॉलर की चपत लगी है। इसका असर उनकी नेटवर्थ पर ऐसा पड़ा कि हफ्तेभर में वे अमीरों की सूची से ही बाहर हो गए।

अब इतनी रह गई अडानी की संपत्ति

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की नेटवर्थ में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस रिपोर्ट को पब्लिश हुए अभी हफ्ताभर ही हुआ है और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति कम होकर महज 84.4 अरब डॉलर रह गई है। इतनी नेटवर्थ के साथ अब अडानी दुनिया के 11वें अमीर हैं।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में क्या है ?

यूएस की फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी जो रिपोर्ट जारी की है। उसमें कहा गया है कि अडानी की कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन पर है। रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के लोन पर भी सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं। इसी रिपोर्ट से भारतीय निवेशकों का सेंटिमेंट बदल गया। हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से इसे निराधार करार दिया गया है। 

मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसके

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर है। दोनों भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में अंतर मामूली रह गया है। गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अब 2.2 अरब डॉलर का फासला है। बीते साल 2022 में गौतम अडाणी दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई वाले व्यक्ति बनकर उभरे थे। वहीं, इस साल पहले ही महीने में अडानी ग्रुप के चेयरमैन का नाम सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने के मामले में टॉप पर आ गया है। महीनेभर में ही उन्होंने 36.1 अरब डॉलर की रकम गंवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *