देवरिया : हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी भगवान के लिए समर्पित होता है। मंगलवार का दिन हुनमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी एक मात्र ऐसे देव हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विद्यमान हैं। इस दिन हनुमान जी का विधि- विधान से उपासना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति को सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति सभी प्रकार के रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्त हो जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और मंगल ग्रह भी बलवान होता है।
हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है भगवान श्री राम के नाम का सुमिरन। जो व्यक्ति नित्य राम नाम का सुमिरन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। राम नाम का सुमिरन करने में भी कोई विशेष नियम नहीं होता है। आप कभी भी कहीं भी राम नाम का सुमिरन कर सकते हैं। इसके अलावा हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
मान्यता के अनुसार यदि कोई भक्त सच्चे मन से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करता है, तो उसके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है। इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
अगर किसी व्यक्ति को नौकरी पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उसे बजरंगबली के सामने मीठे पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ये उपाय नौकरी पाने के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।