देवरिया न्यूज़

Kumbh tableau: गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी को मिला पहला स्थान

देवरिया। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने देश-विदेश से आए लोगों का मन मोह लिया था। कुंभ की थीम पर बनाई गई झांकी (Kumbh tableau) में कुंभ का अमृत कलश और समुद्र मंथन को दर्शाया गया था। अब उत्तर प्रदेश की इस झांकी (Kumbh tableau) को गणतंत्र दिवस परेड की सभी झांकियों में पहला स्थान मिला है।

पिपल्स चॉइस अवॉर्ड में पहला स्थान

उत्तर प्रदेश की झांकी (Kumbh tableau)को पहला स्थान ‘पिपल्स चॉइस अवॉर्ड’ कैटेगिरी में मिला है। उत्तर प्रदेश की झांकी को (Kumbh tableau) लोगों के 40 प्रतिशत वोट मिले। वहीं गुजरात की झांकी को 35 वोट मिले, गुजरात की झांकी दूसरे स्थान पर रही। हरियाणा 5 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही। बिहार चौथे स्थान पर रहा, बिहार की झांकी को 3 फीसदी वोट मिले और आंध्र प्रदेश को 2 फीसदी वोट मिले आंध्र प्रदेश की झांकी पांचवें स्थान पर रही।

कुंभ पर थी यूपी की झांकी (Kumbh tableau)

यूपी से इस बार महाकुंभ पर झांकी (Kumbh tableau) बनाई गई थी। इस झांकी में कुंभ की लगभग सभी झलकियों को शामिल करने की कोशिश की गई थी। झांकी के सबसे सामने अमृत कलश की प्रतिकृति तैयार की गई थी जिसमें से अमृत की अविरल धारा को संगम में प्रवाहित होते दिखाया गया था। इसके साथ ही पूजा-पाठ, आचमन और शंखनाद करते साधु-संतों को दर्शाया गया था। साथ ही कुंभ का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यानी शाही स्नान को भी झांकी में शामिल किया गया था।

समुद्र मंथन की झांकी भी थी शामिल

अमृत कलश के पीछे समुद्र मंथन की कथा का भी चित्रण किया गया था साथ ही मंथन से निकले 14 रत्नों को भी दिखाया गया था। इन रत्नों में हलाहल विष, कामधेनु, उच्चै श्रवा घोड़ा, ऐरावत हाथी, कौस्तुभ मणि, कल्पद्रुम, अप्सरा रंभा, माता लक्ष्मी, वारुणी, चंद्रमा, पारिजात वृक्ष, शंख, धनवतंरी और अमृत कलश शामिल है। साथ ही महाकुंभ की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता को भी दर्शाया गया था। झांकी जरिए शाही स्नान के लिए जाते हुए साधुऔ और नागा साधुओं की टोली को भी प्रदर्शित किया गया था।  

झांकी में सुरक्षा और तकनीक भी शामिल

झांकी में सिर्फ कुंभ के धार्मिक महत्व को ही नहीं दिखाया गया बल्की प्रयाग राज में आयोजित कुंभ में शासन और प्रशासन के द्वारा  की गई व्यवस्थाओं में इस्तेमाल आधुनिक तकनीकों को भी दिखाया गया था। मुख्य रूप से कुंभ में इस्तेमाल हो रहे ICCC यानी ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ के बारे में बताया गया था।

ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/25-lakh-compensation-announced-to-the-families-of-those-killed-in-the-kumbh-stampede/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *