देवरिया न्यूज़

उन्नाव जेल के कैदियों को मिला कुंभ के जल में स्नान का मौका, जानिए कैसे?

देवरिया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश के हर एक प्रदेश से लोग कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। विदेश में रह रहे भारतीय और विदेशी लोग भी कुंभ में स्नान करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में वो लोग जो जेल में सजा काट रहे हैं। उनके लिए कुंभ में स्नान करना लगभग असंभव है। लेकिन (unnav jail)उन्नाव के जेल अधीक्षक ने कुछ ऐसी तरकीब लगाई की जेल में बंद सभी कैदियों को कुंभ के जल  से स्नान करने का मौका मिला। इसके लिए (unnav jail) कैदियों ने जेल अधीक्षक का दिल से आभार व्यक्त किया है।

जेल में ही लाया या कुंभ का जल

उन्नाव जेल (unnav jail) के अधीक्षक पवन सिंह की वजह से कैदियों से कुंभ के जल से स्नान करने का मौका मिला। जेल अधीक्षक भी कुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। वहां उन्हें संगम में डुबकी लगाने के बाद कैदियों के लिए भी जल ले जाने का खयाल आया। उन्नाव लौटते वक्त वो साथ में कुंभ का जल लेकर लौटे। (unnav jail)जेल पहुंचकर कुंभ से लाया गया संगम का पवित्र जल परिसर में बनी टंकी में डाल दिया गया जिसमें सभी कैदियों ने बारी-बारी से स्नान किया और गंगा मैया के जयकारे भी लगाए।

1 हजार कैदियों को मिला कुंभ का जल

उन्नाव के जेल(unnav jail) में महिला और पुरुष कैदियों को मिलाकर लगभग 1 हजार कैदी बंद हैं। 144 साल बाद हो रहे पूर्ण कुंभ में जाना उनके लिए असंभ था। लेकिन जेल में ही कुंभ का जल आने से उन्हें संगम के पवित्र जल में स्नान का मौका मिला। इसके लिए सभी ने जेल अधीक्षक का धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर  कैदियों के नहाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद दूसरे जेल के अधीक्षकों से भी लोग इस तरह की व्यवस्था करने का आग्रह कर रहे हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *