देवरिया न्यूज़

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने परिवार समेत महाकुंभ में लगाई डुबकी

देवरिया। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहे। डुबकी लगाने के बाद अमित शाह ने पूरे विधि विधान से गंगा मैया की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान जय शाह ने अपने बच्चे को वहां मौजूद साधू संतों से आशीर्वाद भी दिलवाया।

महाकुंभ के एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कुंभ स्नान का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उनके आने का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। अमित शाह के कुंभ स्नान के बाद महाकुंभ के ऑफिशियली एक्स अकाउंट पर ट्विट किया गया कि- “महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है, ”आज तीर्थराज प्रयाग में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परिजनों सहित संगम के पवित्र तट पर पूजा-अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूज्य साधु-संतगण उपस्थित रहे। उन्होंने संगम के धार्मिक महत्व को पुनः रेखांकित करते हुए भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।’

महाकुंभ सनातन की अविरल धारा का प्रतीक: अमित शाह

महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्विट कर लिखा- ”महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”

ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/an-exact-replica-of-ayodhya-ram-mandir-was-built-for-maha-kumbh-2025/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *