देवरिया। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरु हुआ है और शुरु दिन से लेकर आज तक श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। 12 फरवरी को पड़ने वाले माघी पूर्मिणा की वजह से 8, 9 और 10 फरवरी तक अब तक का सबसे बड़ा जाम लगा हुआ है। इस जाम के 12 फरवरी तक इसी तरह बने रहने की संभावना है। प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। ये कतारें उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से ही शुरु हो रही हैं।
300 किलोमीटर तक लगा जाम
प्रयागराज से 300 किलोमीटर दूर से ही जाम लगना शुरु हो चुका है। दूर-दूर से आ रहे लाखों श्रद्दालु 2-2 दिनों से जाम में फंसे हुए हैं। शासन-प्रशासन धीरे-धीरे गाड़ियों को निकलवाने की कोशिश कर रहा है। गाड़ियां एक या डेढ़ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आगे बढ़ रही हैं। प्रयागराज और आसपास के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए अब ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को इस कंडिशन को संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही है।
मेला क्षेत्र में भी बढ़ी भीड़
प्रयागराज के आस-पास के इलाकों के साथ ही प्रयागराज मेला क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो चुकी है। हर कोई संगम में स्नान करना चाह रहा है। बसंत पंचमी के शाही स्नान पर मची भगदड़ के बाद भीड़ कुछ कम होन के आसार थे लेकिन उसके ठीक उल्टा अब माघी पूर्णिमा में भी मौनी अमावस्या की तरह भीड़ रहने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। हजारो की संख्या में श्रद्धालु रास्तों पर फंसे हुए हैं। अब कुछ गाड़ियों की स्थिति ऐसी है कि ना प्रयागराज जा सकते और ना हीं वापस घर लौट सकते हैं।