देवरिया। एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के करीब 46 जिलों के लिए तेज हवाओं और गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं।
ओलावृष्टी की भी संभावना
बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टी की भी संभावना जताई है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ईरान से चल रही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में दो दिनों तक तेज अंधड़, तूफानी हवाएं और बारिश की संभावना है। हालंकी मौसम में आए इस बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिलने के भी आसार हैं।
इन जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जिन जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वो इस प्रकार हैं- शाहजहांपुर, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर।
यहां हो सकती है हवाओं के साथ बारिश
इसके साथ ही जिन जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं उनमें देवरिया, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, चंदौली , बाराबंकी, बलरामपुर, बलिया, बहराइच, बागपत, बदायूं, आजमगढ़, अयोध्या अमेठी, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, भदोही, सहारनपुर, संभल, शामली सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, वाराणसी और सोनभद्र समेत आसपास के इलाके शामिल हैं।