देवरिया न्यूज़

महाकुंभ में संगम पर मची भगदड़, अखाड़ों ने रद्द किया शाही स्नान

देवरिया। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पहुंची करोड़ों की भीड़ की वजह से संगम घाट पर भगदड़ (stampede in kumbh)मच गई। भगदड़ में कई श्रद्दालु घायल हो गए हैं वहीं 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। हादसे में मेला क्षेत्र के किसी भी अधिकारी ने अब तक मौत के आंकड़ों की पुष्टी नहीं की है। भगदड़ और भीड़ की स्थिति को देखते हुए अखाड़ों ने अपना शाही स्नान रद्द कर दिया है। स्नान के लिए निकले जुलूस आधे रास्ते से ही वापस लौटा लिए गए।

अखाड़ा परिषद ने रद्द किया शाही स्नान

भगदड़ के बाद बने हालात को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने आज का शाही स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि- “भगदड़ की घटना से हम दुखी हैं, हमारे साथ भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु थे। स्थिति को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि आज का शाही स्नान रद्द किया जाता है। आज अखाड़े शाही स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि आज की जगह बसंत पंचमी के स्नान का हिस्सा बनें। श्रद्धालुओं को गंगा के किसी भी घाट पर डुबकी लगा लेनी चाहिए। यह हादसा संगम पर बढ़ी भीड़ की वजह से हुई है। प्रशासन की कोई गलती नहीं है। करोड़ों की भीड़ को संभालना आसान नहीं है। हमें अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए।”

सुबह करीब 3 बजे मची भगदड़

भगदड़ (stampede in kumbh)की यह गटना संगम नोज पर सुबह करीब 3 बजे मची। कल से जारी की गई एडवाइजरी के बाद भी ज्यादातर श्रद्धालु संगम नोज पर स्नान के लिए जमा हो गए थे। भीड़ बहुत ज्यादा होने से स्नान के पहलेही अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ के हालात बन गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि सभी रास्ते जाम नजर आ रहे थे। एंबुलेंस या किसी भी बचाव कार्य की गाड़ियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को मेला क्षेत्र के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिलाओं के बेहोश होने के बाद मची भगदड़

दरअसल भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से संगम की ओर जा रही भीड़ में से कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं। जिसके बाद वहां लगी बैरिकेटिंग टूट गई, जिससे लोगों में अफरा-तफऱी मच गई। महिलाओ के अचानक बेहोश होने के बाद ही भगदड़ (stampede in kumbh) की अफवाह फैली और लोग इधर-उधर भागने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी जिससे कहीं निकलने की कोई गुंजाइश नहीं थी जिसकी वजह से लोग एक दूसरे पर गिरने लगे। लोगों में संगम नोज पर ही स्नान करने की होड़ मची हुई थी जो हादसे का बड़ा कारण बनी।

मेला क्षेत्र छावनी में तब्दील, हालात काबू में

हादसे क बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत एक्शन में आ गई और कुछ ही घंटों में हालता पर काबू पा लिया गया है। घायलों को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कर दिया गय है। जिनके परिजन नहीं मिल रहे खोया-पाया शिविरों उनकी मददकर रहे हैं। तुरंत ही मेला क्षेत्र में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया। कुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं जो श्रद्धालु शहर के बाहर थे उन्हें  शहर के बाहर ही रोक दिया गया है। मौके पर 10 से ज्यादा अधिकारी क्राउड मैनेजमेंट मेंलग गए हैं।

पीए मोदी ने सीएम योगी से ली जानकारी

भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से हालात की जानकारी ली और तुरंत राहत कार्य पहुंचाने की बात कही। सीएम योगी ने घटना की सूचना मिलते ही लगातार अधिकारियों केसंपर्क में हैं। मौके पर व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है। शासन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। कुंभ पहुंच रहे श्रद्धालु निर्देशों की अवहेलना करते दिखे। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *