देवरिया। अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। उनका इलाज लखनऊ पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड में चल रहा था। महंत सत्येंद्र दास 85 साल के थे। वो पिछले 32 सालों से राम लला की सेवा मे लगे हुए थे। वो राम मंदिर विवाद शुरु होने से लेकर राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तक के वो साक्षी रहे हैं।
कई दिनों से खऱाब चल रही थी तबीयत
आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत पिछले कई महीनों से ज्यादा ही खराब चल रही थी। उनका इलाज काफी दिनों तक अयोध्या के ही एक अस्पताल कराया गया। लेकिन जब उनकी हालत कुछ गंभीर हुई तब उन्हें लखनऊ पीजीआई में रेफर कर दिया गया था। 3 फरवरी को उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
पीएम मोदी ने जताया शोक
महंत सत्येंद्र दास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा- “धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन श्रीराम की सेवा में समर्पित रहा।” उन्होंने अपने एक्स अकाउंटपर पोस्ट कर लिखा- “ राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा। देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया, उन्होंने एक्स पर लिखा –“ ‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”