देवरिया न्यूज़

शीतलहर के बीच यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

देवरिया। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बाद मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। की जिलों में ठंडी हवाएं कुछ कम हो गई हैं और धूप भी खिली है। ऐसे में गलन से कुछ राहत  मिली  है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रार रात से तापमान में कुछ गिरावट आएगी। वहीं शनिवार से पुरवा हवाएं चलेंगी। साथ ही पश्चिमी और सेंट्रल यूपी में बूंदाबांदी की संभावना भी जताई जा रही है।

यहां रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। ऐसे में कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी के कम हो जाती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गाड़ी चालने में सावधानी बरतने की अपील की है। जिन जिलों में घने कोहले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें ये जिले शामिल हैं-

चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद समपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं

शनिवार से बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार 11 जनवरी से मौसम हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और साथ ही पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम में आने वाले इस बदलाव के कारण तापमान में भी कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *