देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रदेश के सीएम, योगी आदित्यनाथ, मंत्री और साधु संत भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे थे। उस वक्त भी उन्होंने पूरे विधि विधान से गंगा मैया की पूजा की थी।
साधु-संतों से भी की मुलाकात
पीएम मोदी कुंभ में (Mahakumbh 2025) संगम स्नान के लिए पहुंचे तो उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया हुआ था। हाथ में पीएम ने रुद्राक्ष की माला रखी हुई थी डुबकी के बाद लगभग 5 मिनट तक उन्होंने संगम में खड़े रहकर ही माला जाप की। उसके बाद पूजा अर्चना की और गंगा मैया को साड़ी चढ़ाई। संगम स्नान और पूजा-पाठ के बाद पीएम ने कुंभ में जुटे साधु-संतों से भी मुलाकात की।
कुछ देर के लिए बंद हुआ था ट्रैफिक
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए कुंभ (Mahakumbh 2025) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। पीएम के कुंभ पहुंचने से पहले कुछ देर के लिए अरैल घाट से वीआईपी घाट तक के रास्ते पर ट्रैफिक को रोका गया था। लेकिन कुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का आना जाना जारी है इसलिए पीएम के आते ही जल्द ही ट्रैफिक खोल दिया गया।
सीएम योगी ने की पोस्ट
प्रधानमंत्री के कुंभ दौरे और संगम स्नान के बाद सीएम योगी ने पीएम के कुंभ दौरे पर ट्विट किया और पीएम का वीडियो भी शेयर किया है। योगी आदित्यनाथ ने लिखा- “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में पवित्र स्नान एवं तीर्थराज प्रयाग का भ्रमण…”
ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/bhutans-king-jigme-khesar-namgyel-wangchuck-takes-a-dip-in-kumbh/