देवरिया न्यूज़

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, चर्चा का विषय क्यों बना शशि थरूर का ट्वीट

देवरिया। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। परवेज मुशर्रफ का काफी समय से दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक पिछले कुछ सालों से वो अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। मुशर्रफ के निधन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बन गई है।


पाकिस्तान में मुशर्रफ को मिली थी फांसी की सजा
परवेज मुशर्रफ ने साल 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था। उन पर राजद्रोह के आरोप थे और 2019 में संविधान निलंबित करने के लिए उन्हे पेशावर की हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकी बाद में उनकी मौत की सजा को निलंबित कर दिया गया था। मुशर्रफ 2016 से दुबई में रहने लगे थे।


भारत में हुआ था परवेज मुशर्रफ का जन्म
विभाजन से पहले परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। विभाजन होने के पहले ही उनका परिवार पाकिस्तान पहुंच चुका था। बाद में उनके पिता ने पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करना शुरू किया।


मुशर्रफ को शशि थरूर ने बताया शांति दूत
परवेश मुशर्रफ के निधन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की उन्होने ट्वीट कर कहा- ‘कभी भारत के कट्टर दुश्मन रहे, 2002 से 2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे’


भाजपा ने कहा-‘कांग्रेस की पाक परस्ती’
परवेज मुशर्रफ के निधन पर शशि थरूर के द्वारा किए गए ट्वीट पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शेहबाज पूनावाला ने कहा-‘परवेज मुशर्रफ करगिल का मुख्य सूत्राधार, तानाशाह, जघन्य आपराधों का आरोप, जिन्होंने तालिबान और ओसामा को भाई और नायक माना, जिन्होंने अपने ही मृत सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकार कर दिया, कांग्रेस की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा है। आश्चर्य हो रहा है। फिर कांग्रेस की पाक परस्ती’।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *