देवरिया। एशिया कप के आयोजन की मेजबानी अब पाकिस्तान नहीं करेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान से मेजबानी वापस लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बनाई थी जिसे बाकी देशों ने खारिज कर दिया।
श्रीलंका कर सकता है एशिया कप की मेजबानी
अब एशिया कप के सभी मैच का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है। सितंबर के महीने में होने वाले टूर्नामेंट में मौसम के साथ और सभी परिस्थितियों को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन के लिए श्रीलंका सबसे उपयुक्त स्थान के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि वहां भी बारिश से खलल पड़ सकता है। यूएई में सितंबर में होने वाली उमस में खेल के आयोजन से खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो सकती है जिसे देखते हुए यूएई के विकल्प को भी निरस्त कर दिया गया है।
दोनों देशों के बीच तनाव के चलते BCCI ने किया इनकार
भारत-पाक के बीच चल रहे राजनायिक तनाव की वजह से BCCI ने इंडियन टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इस वजह से पाकिस्तान को भाग लेने वाले सभी देशों के सामने ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखना पड़ा। जिसके तहत भारत अपने मैच यूएई में खेलता और बाकी सभी देशों को पाकिस्तान में ही अपने मैच खेलना होता। पाकिस्तान से मेजबानी वापस लेने और उनके प्रस्ताव को खारिज करने के बाद अब यह देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लेता है या नहीं।
